यदि आप अपने दुकान / अपनी सेवाओं की जानकारी / अपने शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज अथवा कोचिंग सेंटर की जानकारी हमारी वेबसाइट पर डालना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए "New Registration" वाले लिंक पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना होगा। अथवा यदि आप रजिस्टर्ड है तो लॉगिन वाले लिंक को क्लिक करके लॉग इन करें।

How To Book Bottom Slider

1. इसी स्थान पर (Book This Ad यहाँ प्रचार के लिए) लिखा हैं , जिसे क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा।

2. email वाले खाने में ईमेल डाल दें। 

3. अपने विज्ञापन का इमेज चुन लें। 

4. विज्ञापन कितने दिनों के लिए दिखाना है वह चुन लें। 

5. विज्ञापन कब से दिखाना है उस का तारीख़ चुनाव कर लें। 

6. माँगी गई सभी जानकारी को भरकर Pay Now पर क्लिक करे। 

7. Pay Now क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा। जिसमे अपना विज्ञापन खरीदने के लिए सुनिश्चत कर लें।

8. यदि कोई कूपन हो तो उसे डाल दें। 

9. अगले चरण के लिए Proceed To Checkout पर क्लिक करें। 

 

 

9. अपना बिलिंग डिटेल्स जैसे नाम, पता, ईमेल, नंबर डाले। 

10. जितना पैसा देना है वह डाले। 

11. अपने भुगतान के तरीका का चुने जैसे :-

  • डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर

  • अपने वॉलेट से ट्रांसफर

  • पेमेंट गेटवे जिससे आप किसी भी डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , UPI या वॉलेट से पूरी तरह से सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं।

12. Order Place बटन पर क्लिक करे।  

Shopping Cart